उम्मीदों के शहर के लिए अर्बन आउटकम फ्रेमवर्क में दें फिडबैक, 23 दिसंबर तक होगा सर्वे

गूगल फॉर्म भरकर बता सकते हैं नागरिक सुविधाओं की हकिकत

सर्वे में रांची की मजबूत स्थिति के लिए बने भागीदार

रांची : उम्मीदों के शहर- केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी

अर्बन आउटकम फ्रेमवर्क के सिटिजन परसेप्शन सर्वे में झारखंड की राजधानी रांची को

आगे लानें के लिए रांचीवासियों को अपना राय मजबूती से रखना होगा.

तभी शहरी नागरिकों के उम्मीदों के अनुकुल शहर का निर्माण हो सकता है.

भारत सरकार इज ऑफ लिविंग की तर्ज पर अर्बन आउटकमफ्रेमवर्क की शुरुआत की है.

रांची नगर निगम और रांची स्मार्ट सिटी की ओर से सभी विभागों के साथ समन्वय बिठाकर मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के पोर्टल पर डाटा शेयर कर दिया गया है पर अब बारी है नागरिकों के सुझाव और फिडबैक की.

22Scope News

उम्मीदों के शहर: 1 दिसंबर से जारी है सर्वे

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नें अब सिटिजन फिडबैक के लिए पोर्टल खोल दिया है. 01 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022 तक कोई भी शहरी नागरिक अपनें शहर की नागरिक सुविधाएं यथा आधारभूत संरचना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य, शिक्षा, लॉ एंड ऑर्डर, म्यूनिसिपल सुविधाएं इत्यादि पर आधारित प्रशनों का उत्तर देकर अपनें शहर में सुविधाओं की बानगी सरकार तक पहुंचा सकता है. इसके बाद केन्द्र सरकार और संबंधित राज्य सरकार तथा नगर निकाय उन बिंदुओं पर विशेष फोकस करते हुए योजना बनाएंगी. और तब शहरी नागरिकों के उम्मीदों का शहर आकार लेगा. https://eol2022.org/CitizenFeedback

उम्मीदों के शहर: कैसे दें अपनी राय

कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल और लैपटॉप में गूगल में जाकर EOL2022 टाइप कर लिंक पर जाकर सिटीजन परसेप्शन सर्वे पर क्लिक कर अपना डिटैल्स भर शहर से जुड़े सवालों का उत्तर दे सकते हैं. इसके लिए रांची नगर निगम और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन नें एक क्यू आर कोड और लिंक भी जारी किया है जो इस प्रकार है.

अबतक मात्र 900 लोगों ने ही दी है राय

इधर अबतक प्राप्त आंकड़ा के मुताबिक रांची सिटिजन फिडबैक के मामले में पिछड़ती दिख रही है और मात्र 900 लोगों ने ही अबतक अपनी राय रखी है जो कि बहुत कम है. इसलिए रांची नगर निगम और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन नें शहरवासियों से अपील किया है कि वो चाहते हैं कि शहर को आकार देनें में यदि उनकी भी भागीदारी हो तो वो इस सर्वें में जरुर भाग लें. इससे राष्ट्रीय स्तर पर आपके शहर के मान सम्मान में भी वृद्धि होगी.

रिपोर्ट: शाहनवाज

Share with family and friends: