Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Dhanbad: जेवर दुकान में 10 मिनट में 50 लाख का डाका, स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

धनबाद : जेवर दुकान- जिले के धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गुंजन ज्वेलर्स के

यहां डकैतों ने शनिवार देर शाम धावा बोल दिया.

पांच नकाबपोश डकैतों ने ज्वेलरी शॉप से लगभग 50 लाख के सोने के गहने लूटे और फरार हो गए.

दहशत फैलाने के लिए जाते-जाते डकैतों ने फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी अर्चित अग्रवाल को घायल कर दिया.

जेवर दुकान: व्यवसायियों ने की अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग

सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के साथ बैंक मोड़ पुलिस भी पहुंची.

डीएसपी एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट पहुंच जांच पड़ताल शुरू की.

डकैती की घटना में घायल व्यवसायी अर्चित अग्रवाल एवं सुरक्षा गार्ड का SNMMCH में इलाज चल रहा है.

उनके बांह में गोली लगी थी. घटनास्थल पर विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे.

उन्होंने कहा कि इस वक्त धनबाद में अपराधियों के अंदर डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. व्यवसाई संगठनों ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.

जेवर दुकान: अपराधियों ने की थी कैश की डिमांड

व्यवसायी अजीत अग्रवाल ने बताया कि जाते-जाते व्यवसायियों ने कैश की डिमांड की थी. जब उन्होंने कैश नहीं होने की बात कही तब उनके ऊपर फायरिंग की. घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे विधायक राज सिन्हा ने सरकार एवं पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि इस वक्त धनबाद में अपराधियों के अंदर पुलिस का डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.

व्यवसायियों को अपराधी बना रहे निशाना

जीटा महासचिव राजीव शर्मा एवं जिला चैंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने बताया कि अपराधी लगातार व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं. इससे व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. व्यवसायियों को छोड़िए आम लोग भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है. अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. अपराधियों को प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है. यही हाल रहा तो यहां के व्यवसायी पलायन करने को मजबूर होंगे.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe