फ्यूचर रिटेल के 30 हजार कर्मियों के लिए खुशखबरी, रिलांयस देगा सभी को नौकरी   

New Delhi– ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार से हाथ समटने के बाद फ्यूचर रिटेल कंपनी के कर्मियों के

समक्ष अपनी आजीविका का संकट खड़ा हो गया था.

कंपनी की ओर से संचालित सभी स्टोर्स को रिलायंस ने अपने नियंत्रण में ले लिया था.

अब रिलायंस ने अपने नियंत्रण में लेने वाले सभी स्टोर्स के कर्मियों को अपने पे रोल पर रखने का निर्णयकिया है.

रिलायंस के इस कदम से सभी 30 हजार कर्मियों में खुशी की लहर है.

लेकिन रिटेल के ऐसे कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है,

जो रिलायंस द्वारा नियंत्रित स्टोर्स में काम नहीं करते.

रविवार से ही फ्यूचर रिटेल के ज्यादातर स्टोर्स पर ताला लगा है.

ऑनलाइन कारोबार की वेबसाइट भी ठप्प है.

अभी इन परिवारों पर रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है, ऐसे उन स्टोर्स के कर्मियों ने राहत की सांस ली है,

जिनका संचालन अब रिलायंस रिटेल करने की तैयारी में है.

बता दें कि रिलायंस द्वारा रिटेल कारोबार बेचने के संबंध में किशोर बियानी (Kishore Biyani) के नेतृत्व वाले ग्रुप

के दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के साथ मुकदमों में उलझे होने के बावजूद ऐसा किया गया है.

अब Reliance ने  Future Retail के परिसरों को अपने कब्जे में लेना शुरु कर दिया है.

 

 

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =