Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

वित्त रहित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने की बड़ी घोषणा

वित्त रहित शिक्षकों के लिएखुशखबरी, नीतीश सरकार ने की बड़ी घोषणा

पटना : वित्त रहित शिक्षकों और शिक्षकेत्तरकर्मियों की लंबे समय से कई मांग है। उसको लेकर नीतीश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद चुनावी साल में अनुदानित एव वित्त रहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए कमेटी का गठन किया गया है। शिक्षा विभाग की यह कमेटी शिक्षकों के समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों और खामियों की समीक्षा करेगी।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक्स पर इस संबंध में पोस्ट कर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वित्त रहित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार राज्य अंतर्गत वित्त अनुदानित एवं वित्त रहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों को स्थापना मद में दिए जाने वाले सहायक अनुदान तथा उनमें कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को वेतनादि भुगतान से संबंधित सभी पहलुओं के सम्यक एवं नियमित समीक्षा एवं निष्पादन हेतु समिति गठित की गई है। वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान समेत सभी विषयों को लागू करेगी। सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

लंबे समय से हो रही थी मांग

आपको बता दें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि उपयुक्त समिति उक्त संस्थाओं से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे की सहायक अनुदान का समय निर्गमन वेतन या मानदेय का सम्यक निर्धारण और ससमय भुगतान, वेतन भुगतान से संबंधित विसंगतियों का निराकरण, स्थापना से जुड़े अन्य मुद्दों की समय-समय पर समीक्षा और अनुशंसा करेगी। वित्त रहित शिक्षकों और शिक्षकेत्तरकर्मियों की लंबे समय से कई मांग है और उसको लेकर नीतीश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

ये भी पढ़े : लालू यादव के कभी बंग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ थे उग्र तेवर, लगाम लगाने के लिए चाहते थे ऐसा कानून

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe