सरायकेला. राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। हालांकि कोई हतातहत की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि समय रहते हादसा टल गया। वहीं घटना की जांच की जा रही है।
Highlights
सरायकेला में मालगाड़ी हुई बेपटरी
मिली जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड के अप लाइन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। वहीं सुचना मिलते ही रेल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटी।
वहीं बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है। हालांकि घटना किन कारणों से हुई, इसका पता नहीं चल पया है। मामले की जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।