Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

कटिहार में फूटा गोपाल मंडल का गुस्सा, सांसद पर संगीन आरोप, JDU महिला नेत्री पर की टिप्पणी

कटिहार : बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी का बम फूटा है। बड़बोले अंदाज के लिए मशहूर गोपालपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने इस बार सीधे भागलपुर के सांसद अजय मंडल पर निशाना साध दिया। कटिहार में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए चौंकाने वाले आरोप लगाए। गोपाल मंडल ने दावा किया कि अजय मंडल रखैल लेकर घूमते हैं और जदयू की महिला नेत्री को टिकट के लालच में अपने काम के लिए इस्तेमाल करते हैं। देसी तंज कसते हुए उन्होंने सांसद को ‘शुगर मुहा’ और कहावत के अंदाज में ‘सुग्री का गोय न करसी का, न बोरसी का’ कह डाला।

अजय मंडल सांसद बनने लायक नहीं है – JDU MLA गोपाल मंडल

आपको बता दें कि इतना ही नहीं विधायक गोपाल मंडल ने अजय मंडल की संसदीय योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अजय मंडल सांसद बनने लायक नहीं हैं, सिर्फ नंबर बढ़ाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें सिंबल दे दिया। विधायक और सांसद के बीच इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से न सिर्फ राजनीतिक बहस तेज हो गई है, बल्कि पार्टी संगठन में भी असहज स्थिति बन गई है। नेताओं की आपसी खींचतान ने इलाके की सियासत में नया मोड़ ला दिया है।

यह भी पढ़े : गोपाल मंडल ने कहा- सांसद अजय मंडल काला व बुलो है गोरा ‘नाग’

रतन कुमार कई रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe