गोपालगंज पुलिस ने जवान को किया गिरफ्तार

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ चौवचका गांव में मामूली विवाद को लेकर एक पुलिस जवान द्वारा अपने ही परिवार के सदस्यों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोपित पुलिस जवान विनोद साह ने विवाद के दौरान अपनी मां, भाभी, बहन, भतीजी और भाई पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों की पहचान राहुल कुमार, नमिता देवी, विश्वकांति देवी, कुंती देवी और नंदनी कुमारी के रूप में हुई है।

पीड़ितों ने कुचायकोट थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी आपबीती बताई

पीड़ितों ने कुचायकोट थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी आपबीती बताई। पीड़ित लोगों के शिकायत और बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान विनोद साह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही कुचायकोट थाने के पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Gopalganj Police 1 22Scope News

यह भी पढ़े : बारात से लौट रहा स्कार्पियो नदी में पलटा, दूल्हे के साथी समेत दो बाराती की मौत…

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img