Patna– विशेष राज के दर्जे को लेकर जदयू भाजपा में तकरार के बीच तेज प्रताप यादव ने जदयू को घेरते हुए कहा है कि हम तो शुरु से ही बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे का हिमायती रहे हैं.
लेकिन यह तो डबल इंजन की सरकार को जो कुछ भी नहीं कर पा रही है. आज युवा रोजगार की तलाश में सड़क पर उतर रहें है, लेकिन डबल इंजन की सरकार छात्रों पर लाठियां बरसा रही है.
कुछ नेता और मंत्रियों द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने क सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि उनके सरकार के मंत्री और नेताओं का यही स्टेटस है. इसके साथ ही मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा तेज प्रताप को पलटीबाज कहने पर कहा कि वह वही सुबाहु राक्षस है, जिसका वध राम जी ने किया था.
रिपोर्ट -शक्ति