पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष स्मार्ट प्रीपेड मीटर, आरक्षण समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है। विपक्ष के हंगामे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा महागठबंधन विधायकों के प्रदर्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने ने वालों को सरकार रोकने वाली नहीं है। सरकार स्मार्ट मीटर से जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करने और जनता को सही दर पर बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उपमुख्यमंत्री ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इनका लालटेन का तेल खत्म हो चुका है और लालटेन अब फूट चुका है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी। वहीं, जमीन सर्वे से जुड़े भ्रष्टाचार पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले में कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया है। जमीन सर्वेक्षण में जो भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई का निर्णय ले लिया है। जनता को इस सर्वे का सीधा लाभ मिलेगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RJD MLA भाई वीरेंद्र के बचाव में उतरे तेजस्वी, विधानसभा अध्यक्ष से मिल कर कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Smart Meter Smart Meter Smart Meter
Smart Meter