पटना : बिहार में नए रिजर्वेशन बिल को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंजूरी देने के बाद इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद बिहार में एसटी, एसटी, ईबीसी और OBC के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ गया है। अब जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग इसे लेकर गजट प्रकाशन करेगा।
दरअसल, बिहार में नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का कोटा 60 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किए जाने से संबंधित विधानमंडल से पारित विधेयक को अब राज्यपाल से भी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि शीतकालीन सत्र में नए आरक्षण बिल को पास किया गया है। आरक्षण संशोधन बिल को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का रास्ता साफ हो गया है।