रांची: झारखण्ड के राज्यपाल ने बुधवार को पहले आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम दर्शन करते हुए श्रधांजलि दिया।
इस मौके पर राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा झारखण्ड के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है उनकी कमी को हम पूरा नहीं कर पाएंगे इश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।
बुधवार सुबह 7 बजे से कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम दर्शन करने वालों में कई गणमान्य लोग शामिल थे ,राज्यपाल के अलावा सरकार की तरफ से स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम शामिल है।
इसके अलावा मुख्यमंती के भी आगमन की सुचना है दोपहर एक बजे तक मुख्यमंत्री कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम दर्शन कर सकते है