दरभंगा: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तीन दिवसीय चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव 2024 में शिरकत करने दरभंगा पहुंचे। इस अवसर पर उनका मिथिला परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। तीन दिवसीय महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार, विचारक, चिंतक भाग ले रहे है। इस अवसर पर मंच पर राज्यपाल के अलावा अतिथि के रूप में दरभंगा राज परिवार के सदस्य कपिलेश्वर सिंह, आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार ठाकुर, मोहन सिंह, राज किशोर, राजन प्रसाद गुप्ता तथा साहित्य अकादमी दिल्ली की उपाध्यक्ष कुदोम शर्मा उपस्थित थी।
साहित्य सम्मलेन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देशभर में बहुत सारे ऐसे सम्मेलन और उत्सव होते हैं। जिसमे साहित्यकार, विचारक, चिंतक आते है और अपने विचार रखते है ताकि समाज सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ सके। लेकिन देश मे जयपुर फेस्टिवल का बहुत चर्चा होता है। आप सभी जानते हैं कि जयपुर फेस्टिवल का क्या स्तर है। जयपुर फेस्टिवल बिल्कुल अलग विचारधाराओं के लोगों के लिए प्रसिद्ध है। अनेक बार वहां पर भारत विरोधी विचारधाराये आती है।
वही उन्होंने कहा कि ऐसे फेस्टिवल सिर्फ जयपुर में ही होती है ऐसी बात नहीं है। देश के हिमाचल प्रदेश के सोनम के आसपास भी एक ऐसा फेस्टिवल होता है। जिसमे ऐसे ही मानसिकता व विचारधाराओं के लोग जुड़ते हैं। वही उन्होंने कहा कि गत वर्षों से चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है। तथा इस बार का आयोजन दरभंगा के उस राज परिसर में हो रहा है। जिनका शिक्षा के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वही उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन सिर्फ हिंदी भाषा में ही नहीं। बल्कि, इस तरह के आयोजन में अन्य भाषा को भी सम्मिलित करने की आवश्यकता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Darbhanga Darbhanga Darbhanga Darbhanga Darbhanga
Darbhanga