गोविंदा के बेटे यशवर्धन करेंगे फिल्म में डेब्यू, ऑडिशन के बाद मिला रोल

यशवर्धन

Desk. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए यशवर्धन भी अपने कैरियर की शुरुआत लव स्टोरी फिल्म से कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यशवर्धन अपने बॉलीवुड एक्टिंग करियर की शुरुआत नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं।

यशवर्धन करेंगे फिल्म में डेब्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली यह फिल्म फिल्म एक स्पेशल लव स्टोरी होगी। इसके लिए यशवर्धन ने ऑडिशन दिया था। इसके बाद उन्हें रोल मिला है। बता दें कि, पिछले कुछ सालों से गोविंदा फिल्मों में कम ही नजर आ रहे हैं, लेकिन अब उनके बेटे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, एक्टर गोविंदा ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कैरियर की शुरुआत लव स्टोरी से ही की थी। 1986 में आई फिल्म ‘लव 86’ से उन्होंने डेब्यू किया था। अपने कैरियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अपने डांस और एक्शन से फैन्स का दिल जीतने वाले गोविंदा ने 1990 के दशक में ‘राजा बाबू’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘दूल्हे राजा’ जैसी फिल्मों में काम किया है और जनता को एंटरटेन किया है।

Share with family and friends: