पटना : पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गुरुवार को हुई महागठबंधन की बैठक में नेता का चयन नहीं होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मांझी ने कहा है कि महागठबंधन की बैठक तो हुई लेकिन नेता नहीं चुना गया, केवल को-ऑर्डिनेटर चुना गया है। यह बताता है कि महागठबंधन में सीएम पद के कई दावेदार हैं। जिस तरह लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन का केवल को-ऑर्डिनेटर चुना गया था कोई नेता नहीं चुना गया।
Highlights
तेजस्वी भले ही ख्याली पुलाव पकाते रहे लेकिन उनके नाम पर महागठबंधन में सहमति नहीं बनने वाली – मांझी
वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तैयारी को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे और बिहार विधानसभा की 225 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावे अन्य लोग कई बार कह चुके हैं। इस पर कोई बहस की गुंजाइश नहीं है। 2025 में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां जो कुछ हो रहा है उसके लिए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। मांझी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के घटनाक्रम पर केंद्र की पैनी नजर है। उन्हें ऐसा लगता है कि अगर जरूरत पड़े तो केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए।
यह भी पढ़े : मंत्री अशोक चौधरी का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- महागठबंधन में क्या हो रहा है उससे हमें क्या मतलब…
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट