Sunday, September 28, 2025

Related Posts

ऑन ड्यूटी जैप जवान के मौत के बाद परिजनों को दी गयी अनुदान राशि

हजारीबाग : ऑन ड्यूटी जैप जवान के मौत के बाद परिजनों को हजारीबाग उपायुक्त ने

अनुग्रह अनुदान राशि की भुगतान की.

डीसी ने परिजनों को 15 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट दिया.

बताते चलें कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) 7 हजारीबाग

के हवलदार असरफुल दिवान की प्रतिनियुक्ति तेलांगना राज्य में की गई थी.

निर्वाचन कर्तव्य निर्वहन के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. जिसके के बाद जिला

निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, हजारीबाग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव,

मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग रांची को पत्र लिखा गया. इसके बाद मृतक सरकारी कर्मी के

आश्रिता पत्नी हुसना खातून को कुल 15 लाख रुपये की भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई.

इसी को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के द्वारा

हवलदार स्व. असरफुल दिवान के आश्रिता पत्नी हुसना खातून को 15 लाख का बैंक ड्राफ्ट दिया गया.

रिपोर्ट: सुरेंद्र कुमार सिंह

SSB 65वीं बटालियन का दीक्षांत समारोह, 275 जवान ट्रेनिंग के बाद देश सेवा के लिए तैयारhttps://22scope.com/latest-news/ssb-65th-battalion-convocation-275-jawans-ready-to-serve-the-country-after-training/

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe