सूखे में लगाया जा रहा है हजारीबाग को सुंदर बनाने के लिए ग्रीन ग्रास मैट , सामाजिक कार्यकर्ता ने जताई नराजगी

हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र स्वच्छ सुंदर और हरा भरा हो इसके लिए नगर निगम अधिकारियों के द्वारा शहर के झील इलाके व अन्य जगहों पर सड़क के किनारे कोलकाता से मंगाई गई ग्रीन ग्रास मेट लगाया जा रहा है।

ताकि शहर की सुंदरता में चार चांद लग सके। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने इसकी टेंडर करवा कर ग्रीन ग्रास मेट बिछवाने का काम कर रही है ।

वहीं इस कार्य में घोर लापरवाही व अनियमिता भी देखने को मिला है। बताते चले की ग्रीन ग्रास मेट बिछाने का जिनको काम मिला था उनके द्वारा सुखे जमीन पर घास को बिछाया जा रहा है और सिंचाई के अभाव में यह घास बिल्कुल मरता दिखाई दे रहा है।

साथ तौर पर कहा जा सकता है कि नगर निगम के द्वारा लाखों रुपए की लागत से लगाए गए ग्रीन ग्रास मेट सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए बिछाया जा रहा है।

हालांकि इस सुंदरीकरण में लापरवाही को लेकर हजारीबाग के नगर आयुक्त ने बताया कि ऐसी शिकायत पर मरे हुए घास को बदलकर ग्रीन घास लगवाएंगे साथ ही सिंचाई की भी व्यवस्था करवाने की बात कही है।

Share with family and friends: