श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले बाजार में ग्रेनेड से हमला, 10 लोग घायल

श्रीनगर

Desk. खबर जम्मू कश्मीर से है। श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले बाजार में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से हमला करने का मामला सामने आया है। इसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल चिकित्सा टीमों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

श्रीनगर के बाजार में ग्रेनेड हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेनेड, रेडियो कश्मीर क्रॉसिंग के पास एक फ्लाईओवर से रविवार बाजार में खरीदारों को निशाना बनाकर फेंका गया था। घायल हुए सभी लोग स्थानीय कश्मीरी बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विस्फोट के कारण वहां मौजूद लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे और इलाके में दहशत फैल गई।

वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है। बता दें कि शनिवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर के एक कमांडर को मार गिराया था। उसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई थी, जो कई वर्षों से घाटी में सक्रिय था। वह इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था। मसरूर वानी की पिछले साल अक्टूबर में क्रिकेट खेलने के दौरान करीब से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share with family and friends: