गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक जेनरल स्टोर के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने एक जेनरल स्टोर के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. बाबु टोला सिरिसिया गांव निवासी बाबू लाल सिंह के 45 वर्षीय पुत्र हरेराम सिंह रोज कि तरह गुरुवार को अपने दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान एक बाइक पर चार की संख्या में आये अपराधियों ने दुकान में घुसकर दो गोलियां चला दी. जिसमें एक गोली व्यवसायी के सिर में लगी, जबिक दूसरी गोली उसके सीने पर लगी. गोली लगने के बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं गोली मारने के बाद बदमाशों नें दूकान में रखे करीब पंद्रह हजार रुपये लेकर फरार हो गए. अपराधियों ने दुकान के पास खड़े मृतक के पुत्र को भी डराया धमका. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी



































