नहीं रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में हुए थे घायल

बेंगलुरू : तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की निधन हो गई. वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि उनकी राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की. उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है. देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं’’.

pm 22Scope News

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की. तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार सुबह बेंगलुरू के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने कहा कि ‘बहादुर’ ग्रुप कैप्टन ने आज दम तोड़ दिया.

shah 22Scope News

वायु सेना ने ट्वीट किया, ‘आईएएफ को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जो आठ दिसंबर 2021 को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हो गए थे. उनका आज सुबह निधन हो गया. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ी है.’

बता दें कि इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी. पिछले साल एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था.

शव दफनाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, दर्जन से अधिक घायल

दिव्यांग की बच्ची जन्म के बाद से ही गायब, परिजनों पर लगा जिंदा दफनाने का आरोप

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img