Tuesday, July 29, 2025

Latest News

Related Posts

GTSE का हुआ औपचारिक शुभारंभ, प्रतियोगी जागरूकता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल

पटना : गोल इंस्टिट्यूट द्वारा आज बुद्धा कॉलोनी पटना स्थित गोल बिल्डिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (GTSE) के नए सत्र की औपचारिक घोषणा की गई। यह परीक्षा इंस्टिट्यूट की कंपनी सोशल रेस्पॉसिबिलिटी (CSR) के तहत आयोजित की जा रही है। जिसका उद्देश्य कक्षा 6ठीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों में प्रारंभिक स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर जागरूकता पैदा करना है।

GTSE का हुआ औपचारिक शुभारंभ, प्रतियोगी जागरूकता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तो कर रहे हैं, उन्हें आगे चलकर सिविल, इंजीनियरिंग व मेडिकल की कठिन परीक्षा की करनी है तैयारी – बिपिन सिंह

इस अवसर पर गोल इंस्टिट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने बताया कि आज के छात्र स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तो कर रहे हैं। लेकिन उन्हें यह भी जानना चाहिए कि आगे चलकर उन्हें मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवा जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करना होगा। जीटीएसई का उद्देश्य छात्रें को प्रारंभ से ही प्रतिस्पर्धा की प्रकृति, तैयारी की सही दिशा और मानसिकता को समझाने का है। इस परीक्षा से वे वास्तविक प्रतियोगी परीक्षा के अनुभव को महसूस करेंगे। जीटीएसई विज्ञान में रुचि रखने वाले कक्षा 6ठीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, गणित एवं रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।

GTSE में भाग लेने वाले छात्रों को आकर्षक इनामों के साथ-साथ मेडल व प्रमाणपत्र भी मिलेंगे – रंजय सिंह

गोल इंस्टिट्यूट के सहायक निदेशक रंजय सिंह ने बताया कि जीटीएसई में भाग लेने वाले छात्रों को लैपटॉप, साइकिल, घड़ी और बैग जैसे आकर्षक इनामों के साथ-साथ मेडल और प्रमाणपत्र भी मिलेंगे। इसके अलावा, गोल के विभिन्न कोर्सेज में छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो चरणों में होगी जिसमें प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। जबकि मुख्य परीक्षा के लिए 100 रुपए का रजिस्टेशन शुल्क निर्धारित किया गया है। रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रमुख आनंद वत्स ने बताया कि यह स्कॉलरशिप परीक्षा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी।

इस खास कार्यक्रम में अकादमिक प्रमुख व मार्केटिंग प्रमुख मौजूद रहे

प्रेसवार्ता में गोल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे अकादमिक प्रमुख गौरव सिंह एवं मार्केटिंग प्रमुख सिदेश्वर सिंह की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। जीटीएसई पिछले 27 वर्षों में हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को आकार दे चुका है। जिन्होंने आगे चलकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवा सहित अनेक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़े : NEET 2025 में गोल के छात्रों ने लहराया परचम, पांच हजार से अधिक…

Loading Live TV...
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe