Gumla Accident : जिले के जारी थाना क्षेत्र के सीसी करम टोली पंचायत अंतर्गत रोशनपुर में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक घटना में बीतरी गांव निवासी 17 वर्षीय राहिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय राहिल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार अनीश लकड़ा (17 वर्ष), शिवचरण लोहार (27 वर्ष), जूलियस केरकेट्टा (40 वर्ष) और रवि केरकेट्टा (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
Highlights
भी पढ़ें-Hazaribagh : अबुआ आवास के नाम पर घूस लेते पंचायत सचिव को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा…
Gumla Accident : तेजी के साथ टकरायी दो मोटरसाईकिल
प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलों की स्पीड काफी तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। दोनों गाड़ियों की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि टक्कर अत्यंत भीषण थी, जिससे दोनों गाड़ियों के आगे के चक्के तक टूट गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को चैनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : तिरु फॉल में डूबने से तीन युवकों मौत, पिकनिक मनाने आए थे…
बताया गया है कि मृतक राहिल जारी स्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र था। इस दुर्घटना में घायल अनीश लकड़ा, जारी प्रखंड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा का भतीजा है। घटना की जानकारी मिलते ही जारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। साथ ही, दोनों मोटरसाइकिलों को थाना ले जाया गया है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।
गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट–