Gumla Encounter : झांगुर गुट के साथ पुलिस की मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद

Gumla Encounter : झांगुर गुट के साथ पुलिस की मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद

Gumla Encounter : गुमला जिला के बिशुनपुर थाना अंतर्गत देवरागानी जंगल में बीती रात झांगुर गुट और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। सूचना के बाद एसपी शंभू कुमार सिंह, आईआरबी के कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

Gumla Encounter : मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाती टीम
Gumla Encounter : मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाती टीम

तीन थानों की पुलिस सर्च अभियान में जुटी

बताया जा रहा है कि अभी भी जंगल की घेराबंदी पुलिस के द्वारा की गई है। पुलिस को भारी पड़ता देख झांगुर गुट के उग्रवादी घने जंगलों का आश्रय लिए हुए हैं। इस अभियान में गुमला, घाघरा व बिशुनपुर थाना की भी पुलिस लगी है।

Gumla Encounter : एक उग्रवादी को गोली लगने की सूचना

वही,एक उग्रवादी को गोली लगने की भी सूचना है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस दौरान पुलिस ने एक के 47 सहित भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की है। इलाके में अभी भी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है।

 

Share with family and friends: