Gumla: साइबर ठगी से बचाने के लिए इन दिनों मोबाइल के कॉलर ट्यून में भी प्रचार प्रसार हो रहा है। इसके बावजूद लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला गुमला का है। यहां चेटर निवासी मनोज कुमार साहु ने गुमला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने 18500 रुपये की साइबर ठगी का आरोप लगाया है।
Highlights
Gumla: साइबर ठगी का मामला
आवेदन में कहा है कि एक नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आयी और कहा कि एटीएम संबंधी जानकारी के लिए लिंक भेजा गया है। किसी तरह की शिकायत के लिए दो रुपये लगेगा। उसके कहने पर मैंने अपना विवरण दे दिया। तभी उसके बैंक खाते से 18,500 रुपये कट गये। मनोज कुमार साहु ने उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राशि की वापसी का अनुरोध किया है।