Gumla News: गुमला जिले में विभिन्न स्थानों से पेंगोलिन के तस्करी कर रहे तस्करों की गिरफ्तारी के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी गुमला बिलाल अहमद के द्वारा वन प्रमंडल के कार्यालय में प्रेस वार्ता किया गया. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पेंगुलिन के तस्करी बारे में जानकारी दी. इसमें पकड़े गए अभियुक्तों की जानकारी तथा पकड़े गए सामग्री और उसकी कीमत के बारे जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि प्रजाति Pangolin के illegal wildlife Trading में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से कुछ सामग्री भी जब्त की गई है.
Gumla News: गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
गुमला वन प्रमंडल अंतर्गत दिनांक 21 दिसंबर और 23 दिसंबर को WCCB (Wildlife Crime Control Bureau Central) Team एवं PTR (Palamu Tiger Reserve) के गुप्त सूचना के आधार पर कुरूमगढ वन क्षेत्र एवं गुमला वन क्षेत्र के वन कर्मियों द्वारा त्वरित टीम गठन करते हुए कार्रवाई की गई. चैनपुर-मांझा टोली मुख्य मार्ग, ग्राम मरियम टोली, कांसीर से पैंगोलिन छाल (सल्क) लगभग 6 किलोग्राम सहित एक मोटरसाइकिल एवं दो स्मार्टफोन तथा गुमला वन क्षेत्र के वन कर्मियों द्वारा बाम्हनी हेलीपैड, थाना गुमला से पैंगोलिन छाल (सल्क) लगभग 3.600 किलोग्राम सहित दो मोटरसाइकिल एवं दो स्मार्टफोन को भारतीय वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 51 एवं 52 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया है. साथ ही इस घटना में संलिप्त अपराधी सिसई निवासी मंसूर अंसारी, खरसोता निवासी रामेश्वर राम, अंधराडीह निधियाटोली निवासी निर्मल उरांव एवं भिखराम उरांव तथा चेचेपाठ, घाघरा निवासी प्रकाश भगत को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. गुमला से अमित राज की खबर…
Delhi Metro फेज 5A को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, 12,015 करोड़ रुपए होंगे खर्च
Highlights

