गुमला: जिले के डूमरडीह गांव में एक किसान मोरहा उरांव (45) ने साइबर ठगी का शिकार होने के बाद मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ से झूलता मिला। परिजनों के अनुसार, मोरहा ने धान बेचकर बैंक खाते में 68 हजार रुपये जमा किए थे, जिन्हें साइबर ठगों ने निकाल लिया। आर्थिक नुकसान और मानसिक आघात से आहत होकर किसान ने अपनी जान दे दी।
पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था— “ठगी का शिकार… भाई जगना, प्यारी झिमी क्षमा करना। मोबाइल से मैसेज देखना और समझ जाना।”
मोरहा के बड़े भाई जगना टाना भगत ने बताया कि मोरहा ने टाइसेरा राइस मिल में धान बेचा था और उसे शुक्रवार को 68 हजार रुपये मिले थे। वह सोमवार को पैसे निकालने वाला था, लेकिन एक शादी समारोह के कारण नहीं जा सका। इसी बीच, साइबर ठगों ने उसके खाते से पूरी राशि निकाल ली।
मोरहा की पत्नी झिमी उरांव के साथ उसकी कोई संतान नहीं थी। वह अपने साले की बेटी को गोद लेकर उसकी पढ़ाई का खर्च उठा रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।