Dhanbad– जरीडीह एएसआई गुप्तेश्वर पांडे को निगरानी विभाग की टीम ने तीन हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गुप्तेश्वर पांडे की गिरफ्तारी जरीडीह थाना क्षेत्र के फोर लेन से हुई है.
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के एक मुकदमा को मैनेज करने के लिए जरीडीह निवासी और बिजली विभाग में चालक पद पर कार्यरत महावीर महतो से तीन हजार रुपये की मांग की गयी थी.
इसकी सूचना निगरानी विभाग दी गयी. इस सूचना पर निगरानी विभाग सक्रिय हुआ और गिरफ्तारी की रुप-रेखा तैयार कर ली गयी. धनबाद से निगरानी विभाग की एक टीम जरीडीह के लिए रवाना हुई, जैसे ही गुप्तेश्वर पांडे ने रिश्वत की रकम को अपने हाथों में लिया, वह निगरानी विभाग के शिंकजे में था. निगरानी विभाग की टीम गुप्तेश्वर पांडे को अपने साथ लेकर धनबाद लौट गई है.
रिपोर्ट-चुमन