Teachers भर्ती परीक्षा के पहले दो चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर गुरु रहमान मिले सीएम से

Teachers

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा लिए गए शिक्षा परीक्षा के पहले और दूसरे चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट, डोमिसाइल और आयु में छूट को लेकर लंबे समय से बिहार में हंगामा चल रहा है। मामले में पटना के चर्चित शिक्षक गुरु रहमान आज अभ्यर्थियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे।

सीएम से मुलाकात के बाद गुरु रहमान और अभ्यर्थियों में एक विश्वास झलक रहा था और गुरु रहमान ने न्यूज़ 22स्कोप से बात करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के सामने अपनी बातों को रखा और मुख्यमंत्री ने भी हमारी बातों को गौर से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया है कि यह छात्रों के हक़ की बात है और शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दो चरणों का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्दी ही आएगा।

गुरु रहमान ने बताया कि हम अपने छात्रों को हमेश सड़क पर उतरने से मना इसीलिए करते हैं कि सड़क पर उतरने से बात सीएम के संज्ञान में नहीं जाता है लेकिन आज हमने जब उनसे मुलाकात की और अपनी बात को रखा तो सीएम ने आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया कि छात्रों के हक़ की बात अवश्य पूरी की जाएगी। वहीं डोमिसाइल नीति पर मुख्यमंत्री ने विचार करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- JDU की बैठक पर BJP ने कहा सब को है बैठक करने का अधिकार

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Teachers Teachers Teachers
Share with family and friends: