Nalanda- युवा पीढ़ी द्वारा सोशल साइट पर बार-बार अपना स्टेटस बदलना उसके बोल्डनेस की पहचान मानी जाती है. लेकिन यही बोल्डनेस कभी जान की आफत भी सकती है, इस तल्ख सच्चाई का एहसास नालंदा जिले के रधु बीघा निवासी रोहित को तब हुआ जब उसने दो लाख रुपये अपने स्टेटस में लगा दिया.
दरअसल रोहित किसी दूध फैक्ट्री में काम करता था, उस फैक्ट्री से रोहित को दो लाख रुपये मिले थे. युवा रोहित ने एक बार फिर से अपना बोल्डनेस दिखाते हुए नोटों के बंडल को अपना स्टेटस में लगा दिया और उसके बाद आया कहानी में नया मोड़
अचानक से रोहित का अपहरण कर लिया गया. अपहृत रोहित को मनियामा से नवादा ले जाया गया. उसके परिजनों से 10 रुपये की फिरौती की मांग की जाने लगी.
इसके बाद परिजनो ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. पुलिस की छापेमारी शुरु हुई. पुलिस की कोशिश से रोहित को अपहरणकर्तों के चंगुल से मुक्त करवा लिया गया.
रोहित के साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल अपहरणकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने समय रहते रोहित की बरामदगी को कर ली. लेकिन यह युवा पीढ़ी के लिए एक संदेश भी है कि स्टेटस बदलने की होड़ और सनक में ऐसा कुछ नहीं कर डाले की आपकी जान आफत में पड़ जाय. जान की कीमत पर बोल्डनेस दिखाना निहायत मुर्खता ही है.