Hajipur-श्रावणी स्पेशल ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर होगा ठहराव

Hajipur-रेलवे ने कांवरियों की सुविधा को देखते हुए 4 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का 2 मिनट के लिए तत्काल प्रभाव से बड़हिया स्टेशन ठहराव करने की घोषणा की है.

1. गाड़ी संख्या 03654 गया-जसीडीह स्पेशल 02.12 बजे बड़हिया  पहुंचकर   02.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

2. गाड़ी संख्या 03653 जसीडीह-गया स्पेशल 10.20 बजे बड़हिया  पहुंचकर   10.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

3. गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल 11.27 बजे बड़हिया  पहुंचकर  11.29 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

4. गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल स्पेशल 19.52 बजे बड़हिया  पहुंचकर  19.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

5. गाड़ी संख्या 03509 आसनसोल-पटना स्पेशल 20.33 बजे बड़हिया  पहुंचकर  20.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

6. गाड़ी संख्या 03510 पटना-आसनसोल स्पेशल 01.32 बजे बड़हिया पहुंचकर   01.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

7. गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल 20.33 बजे बड़हिया  पहुंचकर  20.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

8. गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल 01.32 बजे बड़हिया  पहुंचकर  र 01.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का रून्नी सैदपुर स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है । यह ट्रेन रून्नी सैदपुर स्टेशन पर आगमान/प्रस्थान का समय 08.08/08.10 बजे के बजाय 07.53/07.55 बजे किया गया है.

अब रांची स्टेशन से तय भाड़े के साथ चलेंगे सिर्फ प्रीपेड ऑटो

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =