पटना: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान चौथे चरण 13 मई को होना है लेकिन पहले चरण में मतदान प्रतिशत में कमी को देखते हुए प्रशासन अभी से जागरूकता अभियान में जुटी है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पटना जिला के बाढ़ में मतदाता जागरूकता के लिए तीन किलोमीटर का हाफ मैराथन का आयोजन किया गया।
यह दौड़ श्री कृष्ण मारवाड़ी हाई स्कूल से शुरू हुई जिसमें एसडीओ शुभम कुमार समेत मोकामा, घोसवरी और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ ही आम लोगों ने भाग लिया। इस दौरान विजेता को एसडीओ ने सम्मानित किया और लोगों से मतदान की अपील की। एसडीओ ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है। लोगों ने भी मतदान करने और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।
पटना से विकास कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CHAPRA में लालू यादव पर राजीव प्रसाद रूडी ने कसा तंज, कहा ‘तबियत खराब है फिर भी…’