पटना : बिहार के लोकसभा और विधानसभा की आधी सीटों पर पांच जातियों का कब्जा है। बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं जबकि 243 विधानसभा की सीटें हैं। वहीं 16 राज्यसभा की सीटें जबकि 72 विधान परिषद की सीट हैं।
आपको बता दें कि बिहार में पांच लोकसभा और 52 विधानसभा सीटों पर यादव जाति के लोग हैं। वहीं राजपूत सात और 28 सीट, भूमिहार तीन और 21, चमार एक और 13 जबकि दुसाध चार और 13 सीटों पर काबिज हैं। वहीं पूरा आंकड़ा की बात करें तो 40 लोकसभा की सीटों पर 20 और 243 विधानसभा की सीटों पर 127 की संख्या है।
एसके राजीव की रिपोर्ट