पटना: अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव है और सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए समेत सभी गठबंधन के घटक दल अधिकाधिक सीटों पर अपना दावा ठोक रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर हिंदुस्तानी एवं मोर्चा (हम) ने एक बड़ा दावा किया है। हम के प्रदेश प्रवक्ता राकेश रंजन ने कहा कि हमें लोकसभा चुनाव में एक सीट मिला जिसमें हमने 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट दिया।
Highlights
इसके बाद से हमारे कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है और हम विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य में एनडीए की सरकार बनाने का है और हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। हमारा विशेष रूप से मगध क्षेत्र में पार्टी के प्रभाव पर जोर दिया है। हमारा मगध में एक अलग प्रभाव है। हम के इस घोषणा की वजह से राज्य की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल मच सकता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Law and Order को लेकर DGP ने बुलाई हाई लेवल बैठक, जिलों के एसपी से लेकर…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
HAM HAM
HAM