हैंडमेड लव प्रदर्शनी का 19 अगस्त को होगा आयोजन

जमशेदपुरः वूमेन पावर ने लव योर सेल्फ के सहयोग से हैंडमेड लव नाम की एक प्रदर्शनी का आयोजन करनेवाले है. जहां शहर की महिला कलाकार और छोटे व्यवसाय के मालिक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और अपनी हैंडक्राफ्ट को बेचेंगे. इवेंट का आयोजन 19 अगस्त को सुबह 11 बजे से लव योर सेल्फ फिटनेस सेंटर में किया जाएगा. प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पादों में हैंडमेड गिफ्ट आइटम, घर की सजावट, पर्यावरण के अनुकूल सोया वैक्स मोमबत्तियां, कैनवास/ग्लास पेंटिंग, वॉल हैंगिंग और बोतल कला, टेराकोटा कान की बाली, ऑर्गेनिक बॉडी स्क्रब, क्रोशिया-कढ़ाई, हैंडमेड आभूषण, सहायक उपकरण, राखी, आंध्र स्टाइल इडली डोसा पाउडर, हैंडमेड मल्टीग्रेन पाउडर, रेसिन आर्ट, हैंडमेड जैविक साबुन, स्ट्रिंग कला, टेराज़ो ट्रे, सहित मोहनपुर की ग्रामीण महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद शामिल है.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img