रांची : राजधानी रांची में हरमू रोड स्थित ईडब्ल्यूएस इलाके में एक युवती की फंदे से लटका हुआ शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि लड़की गुमला की रहने वाली है और यहां काम करती थी. वहीं मकान मालिक ने कहा कि लड़की 25 दिन पहले ही मकान में शिफ्ट की थी.
पूछने पर उन्होंने बताया कि युवती बीए पार्ट 2 तक पढ़ी है. पैसे की कमी होने की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाई थी. इस वजह से रांची में काम करती थी. फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. वहीं अरगोड़ा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट : करिश्मा