Hazaribagh Breaking : हजारीबाग से बड़ी खबर निककर सामने आ रही है। चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक साथ एक ट्रक, कार और एक बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई है। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 7 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Highlights

Ranchi Firing : कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में 6 धराए, ये निकला मास्टरमाइंड…
Hazaribagh Breaking : एक की मौके पर ही मौत, 7 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक दनुआ घाटी में अचानक एक ट्रक, कार और एक बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घटना के बाद तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Ranchi Fire : अपर बाजार के गोविंद भंडार में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी…
घायलों में एक बच्चे और युवक का पैर गया है वहीं दो लोगों के आंख के पास गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण भेजा गया जहां से गंभीर रुप से घायल लोगों को रिम्स रेफर किया जा रहा है।
चंदन राणा की रिपोर्ट–