Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Hazaribagh : अंधेरी रात में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भयंकर आग, करोड़ों का सामान…

Hazaribagh : हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र स्थित करियातपुर बैंक ऑफ इंडिया के निकट एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लगी है। घटना में करीब डेढ़ करोड़ रुपए नुकसान होने का दावा किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री कल जाएंगे दिल्ली, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर… 

Hazaribagh : इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर समेत कई सामान जलकर खाक

मिली जानकारी के मुताबिक रात के लगभग 12:00 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसने पूरी दुकान को ही अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर का सामान समेत कई अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गई है।

ये भी पढ़ें- Ranchi से इस दिन से होगा महाकुम्भ स्पेशल अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन… 

आग लगने का मूल कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हालांकि तबतक आग की चपेट में आने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। इधर आग बुझाने के दौरान दुकान संचालक प्रकाश कुमार भी गंभीर रुप से झुलस गए हैं जिन्हें तुरंत इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब सामान्य है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...