Sunday, August 10, 2025

Related Posts

Hazaribagh: भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया रक्षाबंधन, सांसद मनीष जायसवाल की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

Hazaribagh: शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा, हजारीबाग ने सांसद सेवा कार्यालय परिसर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। मोर्चा की बहनों ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल सहित कई अन्य भाइयों की कलाई पर पवित्र रक्षासूत्र बांधकर प्रेम और स्नेह का संदेश दिया।

Hazaribagh: सांसद मनीष जायसवाल की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

प्राचीन भारतीय संस्कृति और परंपरा का पालन करते हुए महिला मोर्चा की बहनों ने पूजा की थाली में पानी का लोटा, राखी, अक्षत, मिठाई और तिलक-चंदन के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने सांसद मनीष जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, कार्यालय प्रभारी विजय वर्मा और कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ सांसद के अंगरक्षक और चालक को भी राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया।

Hazaribagh: बहनें अनमोल होती हैं

इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और विभिन्न पेशों से जुड़ीं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सांसद मनीष जायसवाल की कलाई पर राखी बांधी। उन्होंने ईश्वर से उनके यश और कीर्ति में आजीवन वृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने बहनों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोहिनूर तो देखा नहीं, लेकिन अनमोल होती हैं बहनें। मैं आजीवन उनकी सुरक्षा और सम्मान का संकल्प लेता हूं।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe