Hazaribagh: हजारीबाग भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकरण पांडे के नेतृत्व में आज हजारीबाग के झंडा चौक पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।
भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा पुतला दहन कर इस बात का विरोध प्रदर्शन किया गया कि राज्य सरकार के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न भाजपा के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से झारखंड में चल रहे अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम अब झारखंड सरकार बदलकर मदर टेरेसा मोहल्ला क्लीनिक करने का फैसला लिया है, इसी का विरोध बीजेपी युवा मोर्चा के लोग कर रहे हैं।
Hazaribagh: जेएमएम और कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकरण पांडे ने कहा कि राज्य की जेएमएम और कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। इसी राजनीति के कारण राज्य सरकार ने अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा मोहल्ला क्लीनिक करने का फैसला किया है। उन्हें नाम से कोई परहेज नहीं है, परंतु अटल बिहारी वाजपेयी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं। ऐसे में उनके नाम से राज्य सरकार को एतराज क्यों है?
Hazaribagh: विरोध प्रदर्शन एक चेतावनी है
भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन एक चेतावनी है। राज्य सरकार को तुरंत अपने फैसले को वापस लेना चाहिए। अगर अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम वापस नहीं किया जाता है तो आगे विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।
Highlights