Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Hazaribagh Bus Accident-भीषण सड़क हादसा, सात की मौत

Hazaribagh Bus accident- गिरिडीह से रांची आ रही है शिवा बस टाटीझरिया के सिवाने पुल पलट गयी है, बस में करीबन 52 लोग सवार थें. सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा रहा है.

Hazaribagh Bus accident- सात की मौत, चालीस घायल

Hazaribagh Bus Accident-भीषण सड़क हादसा, सात की मौत
Hazaribagh Bus Accident-भीषण सड़क हादसा, सात की मौत

अब तक की मिली जानकारी के अनुसार करीबन 40 लोगों के घायल और सात लोगों की मौत खबर है.

सभी यात्री सिख समुदाय के हैं, ये अरदास किर्तन में शामिल होने के लिए रांची आ रहे थें.

मृतकों में हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के राजू सिंह भी शामिल हैं.

Hazaribagh Bus accident – घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया

हादस के खबर मिलते ही पूरा प्रशासनिक महकमा तेज हो गया,

आनन फानन में सभी घायलों को को शेख भिखारी मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है.

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे चुके हैं.

उनके द्वारा प्रशासन को मदद दी जा रही है. प्रशासन क्षतिग्रस्त बस को निकालने की कोशिश भी कर रही हैं.

पत्ति टूटने के बाद अनियंत्रित हुई बस

बतलाया जा रहा है कि बस पलटने की वजह उसका पत्ति टूट जाना है, पत्ति टूटने के साथ ही बस अनियंत्रित हो गयी और नदी में पलट गयी है. इस बस में 52 दर्शनार्थी हैं. हादसे के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर राहत कार्य शुरू किया गया.

हादसे की खबर मिलते ही पहुंची विधायक अंबा प्रसाद

Hazaribagh Bus Accident-भीषण सड़क हादसा, सात की मौत
Hazaribagh Bus Accident-भीषण सड़क हादसा, सात की मौत