Hazaribagh Band : फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर, पहलगाम में हिंदू सैलानियों की इस्लामिक आतंकियों द्वारा हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को हजारीबाग बाजार पूर्णत: बंद रहा। इस बंदी का समर्थन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने भी किया और अपने झंडा चौक के समीप स्थित सांसद सेवा कार्यालय को बंदी के दौरान एक दिन के लिए बंद करवा दिया।
Highlights

Hazaribagh Band : मानवता के विरुद्ध किए गए ऐसे कृत्यों का कड़ा विरोध करते हैं-मनीष जायसवाल
सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग में किया गया यह बंद न सिर्फ एक शांतिपूर्ण विरोध है, बल्कि उन निर्दोषों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि और आतंक के खिलाफ हमारी एकजुटता का प्रतीक भी है। उन्होंने यह भी कहा कि मानवता के विरुद्ध किए गए ऐसे कृत्यों का हम कड़ा विरोध करते हैं।