Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 08 जनवरी 2026 को चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम मुरानिया एवं दुरागाढ़ा में वन विभाग और चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान करीब 50 एकड़ में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही पूरी फसल को विनष्ट कर दिया गया.
Hazaribagh News: योजनाबद्ध तरीके से अभियान को दिया अंजाम
संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अभियान को अंजाम दिया. खेतों में लगी अफीम की फसल को नष्ट करने के साथ-साथ खेती में प्रयुक्त संसाधनों को भी जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया. कार्रवाई के दौरान घटनास्थल से 10 सेक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिनका उपयोग अवैध खेती में सिंचाई के लिए किया जा रहा था. इन सभी सामग्रियों को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया.
Hazaribagh News: पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने ये कहा
इस संबंध में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि बीते कुछ समय से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि चौपारण थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें वन विभाग के सहयोग से यह कार्रवाई की.
Hazaribagh News: अवैध अफीम की खेती करने वाले लोगों के पते का सत्यापन कर रही है पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है. दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस सख्त कदम का स्वागत किया. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

