Hazaribagh News: बड़ा बाजार ओपी थाना क्षेत्र के हबीबी नगर स्थित खानकाह मस्जिद रोड में बुधवार संध्या शाम हुए भीषण विस्फोट में देशी बम नहीं बल्कि मोर्टार फटा था. 22स्कोप के हाथ एक ऐसी तस्वीर हाथ लगी है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि हबीबी नगर में वह विस्फोटक मोटर था. जांच पड़ताल के दौरान जांच कर्मियों को मोटर का अंतिम छोर जिसे मोटर का टेल कहते हैं वह हाथ लगा है. अब यह पूरा जांच का एंगल ही बदल गया है. पुलिस तहकीकात कर रही है की आखिर मोटार हबीबी नगर कैसे पहुंचा. लेकिन कोई भी पदाधिकारी कुछ भी इस बिंदु पर कहने को तैयार नहीं है. तस्वीर को अगर गौर से देखा जाए तो वह मोटर का सबसे अंतिम हिस्सा जिसे मोटार का टेल कहते हैं वह देखा जा सकता है.
Hazaribagh News: सभी कर रहे हैं आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
बरामद टेल युनिट को एफएसएल की टीम अपने साथ ले गई है. बरामद टेल युनिट से इस बात की पुष्टि हो पाएगी मोर्टार कहा से आया है. इसके बाद इस मामले में अब राष्ट्रीय एजेंसी की एंट्री मानी जा रही है. लेकिन फिलहाल पूरे मामले पर अभी भी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है कि आखिर यह विस्फोटक मोटार था या कुछ और! हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

