Hazaribagh Sadar SDO absconding – पत्नी की संदिग्ध मौत मामले में जांच की प्रक्रिया हुई तेज

Hazaribagh Sadar SDO absconding

हजारीबाग : Hazaribagh Sadar SDO absconding – सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी की संदिग्ध मौत मामले में जांच प्रक्रिया तेज हो गयी है। हालांकि सदर एसडीओ हजारीबाग पुलिस की पहुंच के बाहर बताएं जा रहे हैं। सदर एसडीओ के सरकारी आवास पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार समेत कई थानों के प्रभारी सोमवार को जांच करने के लिए पहुंचे।

Hazaribagh Sadar SDO absconding  :पत्नी की संदिग्ध मौत मामले में जांच प्रक्रिया तेज

जांच करने के दौरान आवास के अंदर दो लोगों से पूछताछ की गई है। दोनों लोग माली होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं जिस जगह घटना घटी है, उस जगह जांच की गई। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने झील परिसर स्थित सरकारी आवास पर जांच की है। इस दौरान सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे।

हजारीबाग में संदिग्ध अवस्था में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए हजारीबाग पुलिस जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। हजारीबाग एसपी ने घटनास्थल का स्वयं जांच करने पहुंचे। इस दौरान दो लोगों से एसपी ने खुद पूछताछ की। बताया जाता है कि इस प्रकरण में अब तक कई लोगों से पूछताछ की गई है। इनमें एसडीओ के सरकारी आवास में सेवारत गार्ड से लेकर खाना बनाने वाले बावर्ची तक शामिल है। हजारीबाग पुलिस सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है।

Hazaribagh Sadar SDO absconding : घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा नहीं था

बताया जाता है कि जिस जगह घटना घटी है, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था। कुछ सीसीटीवी कैमरे आसपास लगाए गए हैं, वह खराब बताए गए हैं। जांच को लेकर किसी भी तरह का बयान हजारीबाग एसपी ने नहीं दिया है। उन्होंने जाते-जाते यह अवश्य कहा कि मामला काफी संवेदनशील है। जांच की जा रही है। हर एक पहलू पर नजर है।

Hazaribagh Sadar SDO absconding  : पुलिस की पहुंच के बाहर सदर एसडीओ

हजारीबाग पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि सदर एसडीओ अशोक कुमार सिंह हजारीबाग पुलिस की पहुंच के बाहर हैं। इसका मतलब लगाया जा रहा है कि वे फरार चल रहे हैं। वहीं पिछले दिनों एफएसएल की टीम भी जांच करने के लिए पहुंची थी। इस पूरे प्रकरण में एसआईटी की टीम भी गठित की गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में जांच की जा रही है।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: