Hazaribagh : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से 31 जनवरी तक लगने वाला सूर्यकुंड मेला सज धज कर तैयार हो गया है। मकर संक्रांति के अवसर पर आज मेले में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। महिला विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज सूर्यकुंड मेले का उद्घाटन करेंगी।

Hazaribagh : न्यू इंडिया थिएटर और तारामाची झूला सहित कई मनोरंजन की व्यवस्था
मकर स्नान को लेकर पूरे भारतवर्ष के श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। इस मेले की शोभा बढ़ाने इस बार न्यू इंडिया थिएटर, तारामाची झूला, ब्रेक डांस, टोरा-टोरा झूला, ड्रैगन झूला, मौत का कुआँ, मीना बाज़ार, केदारनाथ की जीवंत दर्शन स्थल के साथ कई मनोरंजन के समान व खाने पीने के होटल की व्यवस्था है। मेला ठीकेदार पांच पाण्डव कमिटी सभी श्रद्धालुओं के लिए 24 घण्टे तत्पर हैं।
पीयूष पाण्डेय की रिपोर्ट—
Highlights