Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Hazaribagh : बैठे थे अचानक गिरा ठनका, चपेट में आकर एक की मौत दो गंभीर…

Hazaribagh : हजारीबाग जिले में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी अचानक धूप तो कभी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और वज्रपात तक हो रही है। इसी दौरान आज हजारीबाग में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

Hazaribagh : शोकाकुल परिजन
Hazaribagh : शोकाकुल परिजन

ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : नकली विदेशी शराब का बड़ा खुलासा, खड़े ट्रक से शराब का जखीरा बरामद… 

दो लोगों की हालत गंभीर

पूरी घटना हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़ोकला गांव की बताई जा रही है जहां वज्रपात की चपेट में तीन लोग आ गए हैं। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान पेड़ोकला गांव निवासी देवनंदन राणा के रूप में हुई है। वहीं घायल पप्पू कुमार और एक अन्य शामिल है।

Hazaribagh : घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Hazaribagh : घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Accident पर सीएम ने दिये जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को… 

Hazaribagh : एक ही जगह पर बैठे थे तीनो, अचानक हुआ वज्रपात

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीनों व्यक्ति एक जगह पर बैठे हुए थे इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी। बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में तीनों लोग आ गए और गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरा, कई मरीज मलबे में दबे… 

इलाज के दौरान चिकित्सकों ने देवनंदन राणा को मृत घोषित कर दिया है, वहीं दो अन्य लोगों का इलाज अभी भी जारी है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर परिजन और ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe