मुंगेर: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 4 जून को बाढ़, बेगूसराय और मानसी में अस्पतालों का जायजा लेने के पश्चात शाम 6.30 बजे मुंगेर पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री 100 बेड के मॉडल अस्पताल का जायजा लेने के बाद जिले में बनने वाले 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री का रात्रि विश्राम मुंगेर में ही होगा। स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक द्वारा सिविल सर्जन मुंगेर को भेजे गए पत्र में स्वास्थ्य मंत्री के आगमन तथा प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी है। सिविल सर्जन डॉ ध्रुव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री 4 जून को पटना, बाढ़, बेगूसराय तथा खगड़िया के मानसी में विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रमों के बाद शाम 6.30 बजे मॉडल अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण करेंगे। बाद में स्वास्थ्य मंत्री 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करेंगे। जिसको ले कर विभाग पूरी तैयारी करने में जुट गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार का कृषि चमत्कार: FPO मॉडल देश के लिए मिसाल, महिला नेतृत्व वाले FPO बन रहे बदलाव के वाहक
मुंगेर से गौतम झा की रिपोर्ट