पटना: BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग पर पटना हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने संबंधी छः याचिका पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया। इससे पहले मंगलवार को भी कोर्ट में सुनवाई हुई थी और फिर बुधवार को सुनवाई हुई। बुधवार को इस मामले में सुबह 10:30 बजे सुनवाई शुरू हुई जो कि 4 बजे तक चलती रही। यह अंतिम सुनवाई थी।
Highlights
यह भी पढ़ें – ED कार्यालय से 4 घंटे बाद बाहर आये लालू यादव…, पूछे गए कई तीखे सवाल…
BPSC के विरोध में धरना अब भी है जारी
बता दें कि BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में राजधानी पटना के एक केंद्र पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगा कर परीक्षा हॉल से बाहर आ गये थे और जम कर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने BPSC के विरोध में लंबे समय तक धरना प्रदर्शन भी किया जो कि अब भी जारी है।
परीक्षा रद्द कर दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई बार सड़कों पर भी आये जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। मामले में कई राजनीतिक दलों ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया था और मामले में हाई कोर्ट में छः याचिका भी दायर की गई। अब हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- JDU दिवाली की तरह मनाएगी बाबा साहेब की जयंती, पटना में…