पाकुड़. ट्रक और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सदर प्रखंड के हीरानंदनपुर बाईपास सड़क की है।
मृतक की पहचान सदर प्रखंड के बेलडांगा निवासी 25 वर्षीय राकेश चाढ़े के रूप में हुई है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया। साथ ही सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की।
वहीं घटना सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।