Thursday, August 28, 2025

Related Posts

चंपई सोरेन के गढ़ में गरजे हेमंत सोरेन, बोले- ‘भाजपा वालों के कान के पर्दे फट जाएंगे’

सरायकेला. जेएमएम के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन के गढ़ में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने जेएमएम प्रत्याशी गणेश महली के लिए वोट मांगा। साथ ही इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरायकेला की जनता 13 नवम्बर के दिन ‘तीर-धनुष’ पर इतना बटन दबाएगी कि भाजपा वालों के कान के पर्दे फट जाएंगे।

चंपई सोरेन के गढ़ में गरजे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा आदिवासियों-मूलवासियों को अपनी माटी से खदेड़ना चाहती है। बीजेपी झारखंड की माटी की दुश्मन है। झारखण्ड में गरीबी ने किस हद तक अपनी जड़ें फैलायी है, हमें पता है। इसलिए बढ़ती महंगाई की मार से त्रस्त लोगों का बोझ कम करने के लिए हमने लाखों लोगों का हजारों-लाखों रुपयों का बकाया बिजली बिल माफ किया है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि लाखों मंईयां को भी हमने सम्मान राशि देने का काम किया है। जिसे दिसम्बर से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जाएगा। झारखंड में विद्वेष पैदा करने की साजिश करने वालों को डोजर चलाकर भगाने का काम किया जाएगा। कोल्हान की वीर और क्रांतिकारी भूमि चक्रधरपुर की जनता सिर्फ तीर-कमान को अपना आशीर्वाद देगी।

बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में चुनाव हो रहा है। इसको लेकर चुनावी प्रचार प्रासार जोरों पर है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी एवं काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। काउंटिंग के साथ ही विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe