रांची: हेमंत सोरेन अपनी मां रूपी सोरेन का इलाज कराने के लिए दिल्ली गये हुए है। सीएम की मां दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती है। सीएम की मां 25 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती है।
25 अक्टूबर की शाम सीएम की मां की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती कराया गया है, उनके पेंक्रियाज में इंफेक्शन है।
ज्ञात है कि पिछले दिनों रांची के निजी अस्पताल हिल व्यू में भर्ती कराया गया था. उनके पेंक्रियाज में इंफेक्शन था। दो दिन में वहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. अचानक फिर से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया है।

